{"vars":{"id": "125128:4947"}}

शराब के नशे में हुई थी हत्या: पार्किंग विवाद के बाद शिक्षक पर रॉड से हमला, मार्केटिंग अफसर समेत 3 गिरफ्तार

अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी आदर्श सिंह और उसके दो साथियों ने लोहे की रॉड व ईंट से की थी हत्या।

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को दहला दिया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग विवाद के चलते निजी डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर प्रवीण झा की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी क्राइम सरवण टी ने बताया कि अपार्टमेंट में रहने वाले आदर्श सिंह (27 वर्ष) का वाहन खड़ी करने को लेकर प्रोफेसर प्रवीण झा से अक्सर विवाद होता था। गुरुवार की शाम भी दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद आदर्श ने अपने दो दोस्तों करण गौंड (19 वर्ष) और सतीश पटेल (19 वर्ष) को बुलाया।
रात को फिर से पार्किंग विवाद बढ़ा और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। आदर्श और उसके दोनों दोस्तों ने लोहे की रॉड व ईंट से प्रवीण झा पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल झा को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम टीम सक्रिय हुई और स्थानीय लोगों की मदद से महज तीन घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को मैनवा पोखरी, बजरडीहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या के समय आरोपी शराब के नशे में थे। आदर्श सिंह एक निजी कंपनी में मार्केटिंग ऑफिसर है और उसके पिता कानपुर स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।
इस पूरे मामले ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है कि महज वाहन पार्किंग विवाद जैसी मामूली बात पर एक प्रोफेसर की जान ले ली गई।