{"vars":{"id": "125128:4947"}}

दर्शन करने आए श्रद्धालु का मोबाइल चोरी, UPI से ट्रांसफर किए 1.96 लाख रुपए

चौक पुलिस ने केस दर्ज कर शुरु की जांच
 

1. फरवरी माह में दर्शन करने आए थे बिहार के प्रकाश झा

2. मेल से शिकायत भेजकर दर्ज करवाया एफआईआर 

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ दर्शन को आए जयन्तीपुर दाथ (बिरौक) दरभंगा बिहार निवासी प्रकाश झा का मोबाइल चोरी कर उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए है. पीड़ित ने इसकी शिकायत ईमेल आईडी से कर केस दर्ज करवाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस को भेजे गए शिकायती पत्र में प्रकाश झा ने बताया कि वह पिछले 3 वर्ष से गोवा के पणजीम शहर में काम करते थे. 17 फरवरी 2025 को वह भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए काशी (विश्वनाथ) आए थे. जहाँ मन्दिर परिसर से बाहर उनका मोबाईल फोन जेब से चोरी हो गया. तीन दिन बाद जब वह लौटकर अपना मोबाइल नम्बर फिर चालू करवाया तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक खाते से यु.पी.आई. के माध्यम से धोखाधड़ी हुआ है.

पीड़ित प्रकाश के मुताबिक उनके यूपीआई से एक लाख छियानवे हजार तिरासी रूपये ट्रांसफर किए गए है. प्रकाश ने अपना बैंक स्टेटमेंट भेजकर कार्रवाई की मांग की है.