{"vars":{"id": "125128:4947"}}

डमी चिता के साथ होलिका के सामने डांस करना पड़ा भारी, चौकी प्रभारी ने दर्ज करवाया केस 

सड़क पर होलिका के साथ डमी चिता और नरकंकाल की प्रदर्शनी लगाकर डांस करना भारी पड़ गया. चौकी प्रभारी की तहरीर पर कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
 

1. पांडेयपुर चौराहे पर बना था डमी चिताओं की प्रदर्शनी 

2. सोशल मीडिया पर इसका हो रहा था विरोध 

3. प्रदर्शनी की वजह से चौराहे पर  लग रहा था जाम

4. आयोजकों के पास नहीं था परमिशन 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  सड़क पर होलिका के साथ डमी चिता और नरकंकाल की प्रदर्शनी लगाकर डांस करना भारी पड़ गया. चौकी प्रभारी की तहरीर पर कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने नामजद दो आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है. डमी चिता के साथ होलिका सजाने का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा था. 

चौकी प्रभारी अर्दली बाजार सुरेंद्र कुमार ने दिए गए तहरीर में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इच्छापूर्ति शिव जी मंदिर के पश्चिम में कुछ लोगो द्वारा पांच चिता के जैसे लकड़ी का गठ्ठर लगा दिया गया है तथा उस पर डमी पुतला रख कर प्रदर्शनी लगाये है तथा डमी नर कंकाल लगा कर डांस प्रोग्राम आयोजित करा रहे है.
जिसमे काफी भीड़ रोड पर जमा हो गई है जिसके कारण भारी जाम लगा हुआ है. नर कंकाल व चिता को देख कर लोगो में लोक भावना आहत करने के सम्बन्ध में काफी रोष व्याप्त है. डमी नर कंकाल व चिता को आयोजक विष्णु गुप्ता और जानू सोनकर ने लगवाया है. आयोजकों के पास इस संबंध में परमिशन नहीं मिला. 

वर्ष 1998 से स्थापित होलिका क्लब खजुरी (पांडेयपुर) की ओर से पांडेयपुर चौराहे पर डमी चिता और नरकंकाल के साथ होलिका बैठाया गया है. सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने होलिका को छोड़ प्रदर्शन के सभी सामग्री को हटवा दिया है. आयोजकों ने श्मशान की थीम पर यह होलिका बनाया था, इसको लेकर काशी के कई बुद्धिजीवी लोगों ने इसका विरोध दर्ज करवाया था.