बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद, दो सगे भाई अरेस्ट
मामूली पार्किंग बहस के बाद धारदार हथियार से हमला, पहले भी हो चुका था झगड़ा
Aug 8, 2025, 09:26 IST
दिल्ली, भदैनी मिरर। राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मामूली पार्किंग विवाद ने एक परिवार की जिंदगी उथल-पुथल कर दी। गुरुवार देर रात स्कूटी हटाने को लेकर हुए झगड़े में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के 42 वर्षीय चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 10:30 बजे जंगपुरा भोगल लेन में हुई।
पुलिस के अनुसार, आसिफ कुरैशी काम से लौटकर घर आए तो उन्होंने घर के मेन गेट के सामने खड़ी स्कूटी को हटाने के लिए कहा। स्कूटी उनके पड़ोसी की थी। इसी बात पर 18 वर्षीय गौतम और 19 वर्षीय उज्ज्वल, जो सगे भाई हैं, उनसे बहस करने लगे। देखते ही देखते यह बहस हिंसक झगड़े में बदल गई और एक आरोपी ने आसिफ की छाती पर नुकीली वस्तु (पोकर) से वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल आसिफ को परिजनों ने तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और BNS की धाराओं 103(1)/3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी ने पुलिस को बताया कि इन पड़ोसियों से पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने स्कूटी हटाने के बजाय गाली-गलौज की और धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और यह भी पता लगा रही है कि हमले में इस्तेमाल हथियार कहां से लाया गया था। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।