{"vars":{"id": "125128:4947"}}

संदिग्ध परिस्थिति में मिला जलकल के सफाईकर्मी का शव, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम के जलकल में सफाईकर्मी का शव मंगलवार रात चेतगंज के प्रकाश टॉकीज़ में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी और डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल पहुंचे। मौके पर फॉरेंसिक टीम से पुलिस ने साक्ष्य संकलन करवाने के साथ ही घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित कर दी गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले है।

एसीपी चेतगंज डॉक्टर ईशान सोनी के मुताबिक मृतक रजत कुमार (सीवर वर्कर) जलकल विभाग छोटे मलदहिया (मलिन बस्ती) का रहने वाला है। वह शराब का आदी था। रजत सोमवार की शाम करीब 5 बजे पानी का केन लेकर घर गया था। करीब 7 बजे पुनः घर से निकल गया। वह अक्सर रात को घर नहीं जाता था, इसलिए घर वालों ने तलाश नहीं की।
मंगलवार देर रात अचानक शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंचे। रजत को मृत अवस्था में देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजनों के अनुसार, रजत की शादी हुई थी, लेकिन दाम्पत्य जीवन ज़्यादे दिन तक नहीं चला और संबंध टूट गया। वहीं, एसीपी का कहना है कि पुलिस टीमें आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों से मिले तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी।