मिर्जामुराद में बाइक सवार बदमाशों ने पशु चिकित्सक पर किया धारदार हथियार से हमला, लूटे ₹12 हजार
Sep 12, 2025, 21:23 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद में शुक्रवार की शाम क्षेत्र के बेनीपुर गांव स्थित ज्ञानपुर नहर पर बदमाशों ने एक पशु चिकित्सक पर हमला कर ₹12 हजार की नकदी लूट ली। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
भोरकला (मिर्जामुराद) निवासी पशु चिकित्सक कृष्णानंद मिश्रा अपने साथी आकाश सिंह (निवासी बड़ी खजूरी, मिर्जामुराद) के साथ बीमार पशु का इलाज करने बेनीपुर जा रहे थे। इसी दौरान आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश पीछे से पहुंचे और धारदार हथियार से हमला कर उनकी जेब में रखा पर्स छीन लिया, जिसमें ₹12 हजार नकद मौजूद था। जाते-जाते हमलावर उनकी बाइक की चाबी भी ले गए।
हमले में घायल चिकित्सक किसी तरह थाने पहुंचे और तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी भोरकला और लालपुर गांव के कुछ लोग उनके घर पर चढ़कर जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।
इस मामले पर थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।