{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU-लो अब आ गया छात्रा पर अभद्र टिप्पणी का मामला, एफआईआर दर्ज करने की मांग

पीएचडी प्रवेश में अनियमितता के खिलाफ छात्रा सेंट्रल आफिस के बाहर बैठी है धरने पर

 
कांग्रेस और करणी सेना ने दिया है समर्थन, जोर पकड़ने लगी है न्याय की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू सेंट्रल आफिस के बाहर हिंदी विभाग पीएचडी में एडमिशन में अनियमितता को लेकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह का मामला अभी सुर्खियों में है। कांग्रेस और करणी सेना ने धरनास्थल पर जाकर छात्रा के समर्थन की घोषणा कर दी है।

 

इसी बीच उस छात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया एकाउंट पर अभद्र टिप्पणी के मामला भी गरमा गया। इस मामले में बीएचयू के बीवोक के छात्र शिवांश सिंह ने लंका थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

 


गौरतलब है कि पिछले दिनों दलित छात्र शिवम सोनकर को पीएचडी में प्रवेश न देने का मामला सुर्खियों में आया था। बाद में उस छात्र को प्रवेश मिला। अब उसी तरह का मामला अर्चिता सिंह का भी है। इधर, शिवांश सिंह ने तहरीर में कहा है कि 16 अप्रैल से छात्रा अर्चिता सिंह बीएचयू में पीएचडी प्रवेश में गड़बड़ी के खिलाफ धरने पर बैठी है।

 

19 अप्रैल शनिवार को सोशल मीडिया में ब्राह्मण समाज के पेज पर छात्रा के खिलाफ अश्लील और फूहड़ टिप्पणी की गई है। समाज में उसके शील और सम्मान को भंग करने का प्रयास किया गया है। पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।