{"vars":{"id": "125128:4947"}}

BHU हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ पर युवती से Bad Touch का आरोप, थाने में पड़ी छेड़खानी की तहरीर

लंका पुलिस सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच

 
वाराणसीभदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल में गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के एक नर्सिंग स्टाफ पर सुनसान स्थान पर युवती को Bad Touch करने का आरोप लगा है। युवती की मां ने थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया है कि उनका मरीज 26 मई से गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट है। 31 मई की रात करीब 9 बजे उनकी बेटी दवा लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान गैस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के नर्सिंग स्टाफ ने उनकी युवती का पीछा किया। सीढ़ी के पास जहां कैमरा नहीं है, वहां बदनीयती से उसने Bad Touch किया। युवती ने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा। युवती ने चिल्लाया तो वह छोड़कर भाग गया।
मरीज को जान से मार दूंगा
महिला का आरोप है कि विरोध करने पर नर्सिंग स्टाफ ने उन्हें धमकी दी कि पुलिस से शिकायत करने पर उन्हें और उनके मरीज को जान से मार देगा। जिसके बाद पीड़ित महिला ने लंका पुलिस को रात 1 बजे ही तहरीर दे दी है।
जांच के बाद होगी गिरफ्तारी
प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर मिली है। लॉबी सहित अन्य सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई जा रही है। जैसे आरोपों की पुष्टि होती है अभियोग पंजीकृत करवाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करवाई जाएगी। मामले की जांच करवाई जा रही है।