{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की घटना का खुलासा, 413.5 ग्राम सोना बरामद

आदमपुर पुलिस और SOG की संयुक्त कार्रवाई में शातिर चोर गिरफ्तार

 

बनारस आने के दौरान व्यापारी से हुई थी लाखों की चोरी

वाराणसी, भदैनी मिरर क्राइम रिपोर्ट। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी सोने-चांदी की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 413.5 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने अपने कार्यालय चेतगंज में की।

जानकारी के अनुसार 27 जून को अदलहाट स्थित गोपाल ज्वेलर्स के संचालक एक बैग में 22 ग्राम की सोने की सिल्ली, 410 ग्राम कच्चा सोना, 640 ग्राम चांदी की सिल्ली और ₹4200 नगद लेकर बनारस व्यापार हेतु आ रहे थे। पड़ाव से मैदागिन की ओर जाने के दौरान उन्होंने एक ऑटो पकड़ा जिसमें पहले से ही पांच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे। रास्ते में उन्हीं लोगों ने व्यापारी का बैग चोरी कर लिया।
थाना आदमपुर पुलिस और SOG टीम ने समीर उर्फ अहमद अली उर्फ बाबू उर्फ सिंगर को चंदन शहीद मजार के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और उसके निवास बुनकर कॉलोनी, करसड़ा, रोहनिया से चोरी का माल बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर 1 पीली धातु की सिल्ली – 405 ग्राम, अन्य टुकड़ों सहित कुल वजन – 413.5 ग्राम बरामद किया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की।