Voter Adhikar Yatra : राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पहुंची रफीगंज, बोले पप्पू यादव- हमलोग पोल खोल रहे...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सोमवार को रफीगंज पहुँची। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी मौजूद रहे। सैकड़ों गाड़ियों का काफिला यात्रा में शामिल हुआ और जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पप्पू यादव का आरोप
सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “राहुल गांधी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बिहार चुनाव में बीजेपी ने साजिशन लाखों मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटवा दिए हैं। हम इस यात्रा के ज़रिए चुनाव आयोग और बीजेपी की पोल खोल रहे हैं। यह किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए है।”
उन्होंने आगे कहा कि पिछले पाँच सालों से जनता राहुल गांधी के साथ खड़ी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त इस पर कार्रवाई करने के बजाय बीजेपी के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं।
“वोट चोरी कर पीएम बने मोदी”
पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता की आवाज़ उठाई है और यह साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके प्रधानमंत्री बने।
उपराष्ट्रपति चुनाव पर टिप्पणी
एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि वे RSS के व्यक्ति हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहाँ हैं और क्या उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।
23 जिलों को कवर करेगी यात्रा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR अभियान के खिलाफ यह यात्रा निकाली जा रही है। राहुल और तेजस्वी की यह यात्रा राज्य के 23 जिलों से गुज़रेगी और लगभग 1300 किलोमीटर लंबी होगी।
इसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ CPI, मुकेश सहनी की पार्टी, सांसद पप्पू यादव और अन्य विपक्षी दल भी शामिल हैं। यात्रा की शुरुआत रविवार को सासाराम से की गई थी। सोमवार को यात्रा का दूसरा दिन औरंगाबाद से शुरू हुआ और गया तक पहुँची।