अमित शाह के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- उनका मकसद सिर्फ राजनीतिक लाभ...
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हुए हैं। गुरुवार को खगड़िया पहुंचकर उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधा।
अमित शाह के दौरे पर बयान
मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, “अमित शाह बेरोजगारी खत्म करने या बिहार को विशेष दर्जा दिलाने नहीं आए हैं। उनका मकसद सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाना है। क्या पत्रकार की पिटाई करने वाले बीजेपी मंत्री पर कोई कार्रवाई होगी?”
केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप
तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकारों पर लोकतंत्र कमजोर करने और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने वोट की ताकत को पहचानें, क्योंकि “एक वोट बदलाव ला सकता है और नई सरकार बना सकता है।”
बारिश से कार्यक्रम प्रभावित
खगड़िया के जेएनकेटी मैदान में आयोजित कार्यक्रम बारिश के कारण बाधित हुआ। तेजस्वी का हेलीकॉप्टर उतरने के बाद वहां खड़ी एक कार कीचड़ में फंस गई, जिसे ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया। इसके बाद तेजस्वी ने अपने रथ से ही समर्थकों को संबोधित किया। खगड़िया, बेलदौर और महेशखंभा में उनके जनसंपर्क कार्यक्रम निर्धारित थे।