वैशाली में NDA पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा- सत्ता में बैठे लोगों ने प्रदेश को लूटा, लेकिन इस बार...
Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को वैशाली जिले में अपनी अधिकार यात्रा का समापन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। समापन रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला और आने वाले समय में महागठबंधन की मजबूत और ईमानदार सरकार देने का भरोसा दिलाया।
"पिछले 20 सालों में एनडीए ने बिहार को लूटा"
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बीते दो दशकों में एनडीए सरकार ने बिहार के लिए कुछ भी सार्थक नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोगों ने प्रदेश को लूटा है और प्रशासन का इस्तेमाल विपक्ष को परेशान करने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों के घरों से बेहिसाब पैसा मिला है, लेकिन सरकार चुप है।
"इस बार नहीं होगी बेईमानी"
तेजस्वी ने दावा किया कि पिछली बार महागठबंधन को जनता का जनादेश मिला था, लेकिन चुनावी हेरफेर और सीटों की चोरी की वजह से उनकी सरकार नहीं बन सकी। उन्होंने साफ कहा कि इस बार किसी तरह की बेईमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की ताकत से महागठबंधन की सरकार बनेगी।
"लोग बदलाव चाहते हैं"
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उन्हें इतनी बड़ी भीड़ और अपार समर्थन की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि लोग धूप-बारिश की परवाह किए बिना यात्रा में शामिल हुए क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मौजूदा सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही। जनता बदलाव चाहती है और इस बार नई उम्मीदों के साथ महागठबंधन का साथ दे रही है।
"भ्रष्टाचारियों को बचा रही है सरकार"
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार, कारखाने और पलायन से मुक्ति का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि निवेश और उद्योग लगाने की जगह सरकार ने क्या दिया? लोग आज भी असुरक्षित हैं, कहीं भी गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं और अपराधी खुले घूम रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की बजाय सरकार उन्हें संरक्षण दे रही है।