तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कहा- जैसे अमेरिका नचा रहा...
दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों को लेकर पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
तेजस्वी यादव ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप बार-बार दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्हीं की वजह से संभव हो पाया। अब उन्होंने भारत पर 50% टैरिफ भी लगा दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री की चुप्पी चिंता का विषय है। लगता है जैसे अमेरिका जो कह रहा है, प्रधानमंत्री वही कर रहे हैं। इससे देश को भारी नुकसान हो सकता है।”
तेजस्वी ने आगे कहा, “ये वही लोग हैं जो देश को बर्बाद कर देंगे और फिर बिहार आकर कहेंगे कि हमने भारत को विश्व गुरु बना दिया। आखिर किस बात का विश्व गुरु?”
EPIC नंबर विवाद पर सफाई
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। जब उनसे दो EPIC नंबरों के मामले में चुनाव आयोग की नोटिस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस चुनाव आयोग से नहीं मिला है।
तेजस्वी ने कहा, “मुझे केवल पटना जिला निर्वाचन कार्यालय से नोटिस मिला है और मैं इसका सही तरीके से जवाब दूंगा। लेकिन असल सवाल यह है कि अगर किसी को दो EPIC नंबर जारी होते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है? यह गलती सिस्टम की है, फिर स्पष्टीकरण मुझसे क्यों मांगा जा रहा है? मैंने हमेशा एक ही जगह से मतदान किया है।”