{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिहार में गरजे PM Modi, कांग्रेस-राजद पर बोला तीखा हमला, कहा- इन पार्टियों की सरकारों ने बार-बार लूटा...

 

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले बिहार के दौरे पर पहुंचे और शुक्रवार को मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस और राजद (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों की सरकारों ने बिहार को बार-बार लूटा और राज्य के साथ अन्याय किया।

पीएम मोदी ने करीब 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को तेज़ी से विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाए।

बिहार को मिलेगा नई दिशा का संकल्प

अपने भाषण में उन्होंने कहा, “यह धरती चंपारण की है, जिसने गांधी जी को दिशा दी थी और आज फिर यह धरती बिहार को नया भविष्य देगी। आज जो योजनाएं शुरू की गई हैं, वे राज्य के लिए विकास का नया रास्ता खोलेंगी।”

बीते दौर पर हमला, अब नई सोच की बात

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार हमेशा आंदोलनों की भूमि रही है, लेकिन पिछली सरकारों ने इसे लूट की धरती बना दिया था। 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद हमने इस लूट की राजनीति को खत्म किया और विकास को प्राथमिकता दी।”

बिहार के शहरों का भविष्य मुंबई-पुणे जैसा

अपने विजन को साझा करते हुए उन्होंने कहा, “जैसे मुंबई पश्चिम भारत की पहचान है, वैसे ही हम मोतिहारी को पूर्व भारत का गौरव बनाएंगे। पटना को पुणे जैसा विकसित करेंगे और गया में गुरुग्राम जैसे अवसर पैदा होंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पूर्वी भारत के कई हिस्सों को जयपुर, सूरत, बेंगलुरु जैसे शहरों के समान विकास का लाभ दिलाया जाएगा।

पूर्वी राज्यों की भूमिका पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया में पूर्वी देशों की ताकत बढ़ रही है और भारत में भी पूर्वी राज्यों के लिए विकास का यह समय है। उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि एनडीए सरकार पूर्वी भारत को देश की प्रगति में अग्रणी भूमिका दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है।