बिहार में पत्नी पर तेजाब फेंक भागा पति, फिर खुद एसिड पीकर पति ने कर ली खुदकुशी
पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात
काफी समय से दम्पती में होता था विवाद, तेजाब फेंकने के बाद भाग गया था पति
बिहार। बिहार के पूर्णिया जिले में नए साल 1 जनवरी को घरेलू विवाद के दौरान पति दुलाल पोद्दार ने पत्नी पूनम देवी पर तेजाब फेंक दिया और दूसरे दिन दो जनवरी को खुद भी एसिड पीकर आत्महत्या कर ली।
यह सनसनीखेज वारदात पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चकमका गांव में हुई। पारिवारिक मसले को लेकर पहले दम्पती में विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी जब सो रही थी, तभी पति ने उस पर तेजाब डाल दिया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इस घटना के बाद वह फरार हो गया। लेकिन अगले ही दिन उसने खुद भी तेजाब पी लिया। हालत बिगड़ने पर पति को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, पीड़ित महिला को गंभीर हालत में पूर्णिया के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दम्पती में काफी समय से विवाद होता था।