{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिहार-झारखंड सीमा पर बड़ा ट्रेन हादसा: जसीडीह–झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी के 8 डिब्बे बेपटरी, 3 नदी में गिरे

बडुआ नदी पुल के पास देर रात हादसा, अप-डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन ठप; कई ट्रेनें रोकी गईं, राहत कार्य जारी

 

भदैनी मिरर | डेस्क रिपोर्ट

बिहार-झारखंड सीमा पर शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया, जिससे पूर्व रेलवे के जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर अफरातफरी मच गई। जसीडीह से झाझा की ओर जा रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए, जिनमें से तीन डिब्बे बडुआ नदी में जा गिरे। यह दुर्घटना टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बडुआ नदी पर बने पुल के पास रात करीब 11:25 बजे हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिसके बाद मालगाड़ी के डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए। कुछ ही क्षणों में घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। नदी में गिरे डिब्बों के कारण आसपास के इलाके को भी नुकसान पहुंचा है।

रेल परिचालन पूरी तरह ठप

हादसे के बाद जसीडीह–झाझा रेलखंड की अप और डाउन दोनों लाइनें बाधित हो गईं, जिससे इस रूट से गुजरने वाली कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रास्ते में ही रोक दी गईं। कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने की तैयारी की जा रही है। अचानक रेल सेवा ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राहत और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय अधिकारी, तकनीकी टीम और दुर्घटना राहत दल (ART) मौके पर पहुंच गए। क्रेन और भारी मशीनरी की मदद से बेपटरी डिब्बों को हटाने और क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया है।

रेलवे का आधिकारिक बयान

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि- “आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन–सिमुलतला स्टेशनों के बीच किलोमीटर संख्या 344/05 के पास 27 दिसंबर 2025 की रात 23:25 बजे मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन बाधित हुआ है। आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें तत्काल रवाना कर दी गई हैं।”

रेलवे प्रशासन के अनुसार, प्राथमिक जांच में ट्रैक या तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है, हालांकि हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत पूरी होने के बाद ही रेल परिचालन बहाल किया जाएगा।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। इस हादसे के चलते जसीडीह–झाझा रेलखंड पर कई घंटों तक रेल यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।