{"vars":{"id": "125128:4947"}}

चुनाव प्रचार के दौरान जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर हमला, बाराचट्टी से HAM प्रत्याशी हैं

गया के बाराचट्टी में चुनाव प्रचार के दौरान खुली जीप पर हुआ हमला, पत्थर लगने से घायल हुईं HAM प्रत्याशी ज्योति देवी - पुलिस जांच में जुटी

 

गया। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले गया जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट पर तनाव की स्थिति बन गई। यहां प्रचार के दौरान हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) की प्रत्याशी ज्योति देवी पर हमला किया गया। ज्योति देवी, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन हैं।

जानकारी के मुताबिक, बाराचट्टी के सुलेबट्टा क्षेत्र में ज्योति देवी अपने समर्थकों के साथ खुली जीप में चुनाव प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान भीड़ में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। एक पत्थर लगने से ज्योति देवी घायल हो गईं। उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि बाराचट्टी सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है, और इस घटना के बाद इलाके में चुनावी माहौल गर्मा गया है।

बता दें कि एनडीए में सीट बंटवारे के दौरान जीतन राम मांझी की पार्टी हम (सेक्यूलर) को 6 सीटें मिली थीं। इनमें से तीन टिकट उन्होंने अपने परिवार के लोगों को दिए थे -

  • बहू दीपा कुमारी को इमामगंज से,
  • समधन ज्योति देवीको बाराचट्टी से,
  • और दामाद प्रफुल्ल कुमार मांझी को जमुई की सिकंदरा सीट से उम्मीदवार बनाया गया।

इसके अलावा भूमिहार बिरादरी से आने वाले अनिल कुमार को गया की टिकारी सीट से और उनके भतीजे रोमित कुमार को अतरी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

फिलहाल घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क है।