लोकगायिका मैथिली ठाकुर राजनीति के शुरुआत का दिया संकेत, लालू यादव राज पर तंज और नितीश कुमार की तारीफ, जाने क्या कहा...
लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने संकेत दिए कि वह जल्द राजनीति में उतर सकती हैं। लालू यादव के शासन पर तंज कसते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की सराहना की और कहा कि अगर मौका मिला तो अपने गांव बेनीपट्टी से चुनाव लड़ना चाहेंगी।
भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क। लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में कदम रखने की दिशा में संकेत देती दिख रही हैं। अपने मधुर स्वरों से देशभर में पहचान बनाने वाली मैथिली ने कहा कि अगर उन्हें अपने गांव और क्षेत्र के लिए कुछ करने का अवसर मिला, तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी।
उन्होंने कहा कि उनका अपने गृह क्षेत्र मधुबनी जिले के बेनीपट्टी से गहरा लगाव है। अगर राजनीतिक सफर की शुरुआत वहीं से होती है, तो वह लोगों से सीधे जुड़कर समाज की समस्याओं को समझ सकेंगी।
लालू यादव के शासन पर तंज
मैथिली ठाकुर ने बातचीत के दौरान इशारों में ही लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले वाले राज के बारे में मैंने अपने बड़ों से सुना है कि उस दौरान क्या हालात थे।”
नीतीश कुमार की तारीफ
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार के लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। “उनके दौर में राज्य में बहुत सुधार हुए हैं, इसलिए वह मेरे पसंदीदा नेता हैं।”
भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात
बीते कुछ दिनों से यह चर्चा तेज है कि मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से उनके राजनीति में आने की अटकलें और तेज हो गई हैं।
चुनाव की चर्चा और संभावना
उन्होंने कहा कि “बीते 10-15 दिनों से मेरे टिकट को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं तैयार हूं।” मैथिली ने साफ किया कि वह दिल्ली में काम के लिए रहती हैं, लेकिन अगर राजनीति में आने का अवसर मिला तो गांव में रहकर जनता की सेवा करना चाहेंगी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीति को लेकर कोई चर्चा की थी, तो मैथिली ने कहा कि उस मुलाकात में इस विषय पर कोई बात नहीं हुई थी।
बेनीपट्टी सीट की चर्चा
वर्तमान में बेनीपट्टी विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा विधायक हैं। 2020 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार भावना झा को करीब तीस हजार वोटों से हराया था।
संगीत से सेवा तक का सफर
मैथिली ठाकुर का जन्म मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में हुआ। उनके पिता रमेश ठाकुर संगीत शिक्षक हैं। 2011 में महज 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। अब वह लोकगायिकी से आगे बढ़कर राजनीति के माध्यम से समाजसेवा करने की इच्छा रखती हैं।