{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिहार चुनाव पर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: 400 से ज्यादा केंद्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगा मतदान

4-5 अक्टूबर को बिहार दौरे पर आएगी चुनाव आयोग की टीम, तीन अक्टूबर को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की होगी बैठक

 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने ऐलान किया है कि इस बार चुनाव 400 से ज्यादा केंद्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना और पंजाब में होने वाले उपचुनावों के लिए भी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

470 अधिकारी बनाए गए पर्यवेक्षक

आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुल 470 अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात होंगे। इनमें 320 IAS अधिकारी, 60 IPS अधिकारी, 90 IRS/IRAS/ICAS अधिकारी शामिल हैं। 

ये पर्यवेक्षक अपनी नियुक्ति से लेकर पूरी चुनाव प्रक्रिया खत्म होने तक आयोग के अधीन रहेंगे और निष्पक्ष, पारदर्शी और समावेशी चुनाव कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।

पर्यवेक्षकों को चुनाव आयोग की “आंख और कान” कहा जाता है। वे न केवल निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करेंगे, बल्कि मतदाताओं की जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने में भी योगदान देंगे। प्रशासनिक सेवाओं में अपने अनुभव के आधार पर ये अधिकारी आयोग की हर स्तर पर मदद करेंगे।


बिहार दौरे पर आएगी उच्च स्तरीय टीम

बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों निर्वाचन आयुक्त 4-5 अक्टूबर को राज्य का दौरा करेंगे। इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली में बिहार चुनाव से जुड़े सभी पर्यवेक्षकों (सामान्य, पुलिस और व्यय) की बैठक होगी। इसी बैठक और दौरे के बाद किसी भी दिन चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा हो सकती है।