तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, दो वोटर आईडी कार्ड पर मांगा जवाब
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर चुनाव आयोग की नजर टेढ़ी हो गई है। वजह है तेजस्वी का दावा कि उनका नाम बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनका वोटर ID (EPIC नंबर: RAB2916120) रिकॉर्ड में नहीं दिख रहा है। अब इस बयान पर चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है और तेजस्वी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजते हुए कहा कि आपने 2 अगस्त 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं होने की बात कही थी। लेकिन जांच में यह पाया गया कि आपका नाम मतदान केंद्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, पुस्तकालय भवन) में क्रम संख्या 416 पर मौजूद है। इस रिकॉर्ड में आपका EPIC नंबर RAB0456228 है।
दूसरा EPIC नंबर फर्जी?
तेजस्वी यादव द्वारा बताए गए EPIC नंबर RAB2916120 पर आयोग ने कहा है कि इस तरह का कोई भी EPIC नंबर उनके रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है। ऐसे में चुनाव आयोग ने तेजस्वी से इस EPIC नंबर से जुड़े दस्तावेज और विवरण मांगे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह नंबर आखिर कहां से आया।
आयोग ने दावे को बताया गलत
चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी का नाम दर्ज है। अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो वे तय प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कराएं। आयोग ने शनिवार को तेजस्वी के दावे को बेबुनियाद बताते हुए इसे सार्वजनिक रूप से खारिज भी कर दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठाया था सवाल
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी स्क्रीन पर अपना EPIC नंबर खोजने की कोशिश की थी लेकिन रिकॉर्ड न मिलने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अगर मैं मतदाता ही नहीं हूं तो मैं चुनाव भी नहीं लड़ सकता, शायद मुझे इस देश का नागरिक ही न माना जाए।" उन्होंने यह भी दावा किया कि जब बीएलओ उनके पास फॉर्म लेकर आया था, तो उसने कोई रसीद नहीं दी।