{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Bihar : सहरसा में फटा गैस सिलेंडर, कोचिंग जा रहे शिक्षक की मौत, एक घायल

 

बिहार के सहरसा जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सदर थाना क्षेत्र के पासवान टोला स्थित राधानगर मोहल्ला (वार्ड नं. 17) में गैस सिलेंडर फटने से एक शिक्षक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। मृतक की पहचान सुपौल जिले के भूलिया गांव निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। सचिन यहां किराए पर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ कोचिंग में बच्चों को पढ़ाते थे।

धमाके से मची अफरातफरी

सुबह करीब 7:30 बजे गैस सिलेंडर फटते ही पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और फिर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसडीपीओ आलोक कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल और सदर अस्पताल पहुंचे।

अवैध सिलेंडर कारोबार से जुड़ा था हादसा

जांच में सामने आया कि घायल मोहम्मद खुर्शीद घर के नीचे बने गोदाम में अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग और बिक्री करता था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके से गोदाम का शटर टूटकर बाहर गिरा और उसी समय रास्ते से गुजर रहे शिक्षक सचिन कुमार की सिर पर लग गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज निजी क्लिनिक में जारी है।

मौके से मिले 15 सिलेंडर

घटना के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गोदाम से करीब 15 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। एमओ राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि खुर्शीद लंबे समय से अवैध सिलेंडर कारोबार करता था। वहीं एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना सुबह आठ बजे मिली थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।