{"vars":{"id": "125128:4947"}}

बिहार चुनाव 2025 : अब सिवान में कचरे के ढेर पर मिली वीवीपैट की पर्चियां, मचा हड़कम्प

दो दिन पहले समस्तीपुर में सड़क पर फेंकी मिली थी पर्चियां

 

दूसरे चरण के चुनाव से ठीक पहले पर्चियों की बरामदगियों को लेकर उठे सवाल

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में सिवान में छह नवंबर हुए मतदान के चार दिन बाद सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर से वीवीपैट की पर्चियां बरामद हुई हैं। आपको बता दें कि अभी हाल में ही समस्तीपुर में वीवीपैट की पर्चियां सड़क पर फेंकी मिली थी। राजद ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वायरल कर दिया था। बिहार चुनाव के दौरान इस तरह पर्चियां मिलने को लेकर विपक्षी पार्टियां चुनाव में गड़बड़ी की आशंकाएं जताते हुए एनडीए पर हमलावर हैं।

सिवान में बरामद चुनाव चिह्न युक्त पर्चियां खाली जमीन के पास एक काले पालीथिन में मिली हैं। इसकी जानकारी के बाद हड़कंप मच गया। बरामद पर्चियां महाराजगंज विधानसभा की बतायी जा रही है। यह पर्चियां महाराजगंज से एनडीए प्रत्याशी हेमनारायण साह, महागठबंधन से विशाल जायसवाल और निर्दलीय प्रत्याशी नीतीश द्विवेदी से संबंधित हैं। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं। इस प्रकरण में करीब छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दरअसल, सोमवार की शाम स्थानीय लोगों ने कूड़े के ढेर में काफी संख्या में वीवीपैट की पर्ची बिखरी देखी। इसके बाद भीड़ जुट गई। 

कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि दूसरे चरण के चुनाव से पहले दूसरी बार बरामद वीवीपैट की पर्चियों के बारे में उसे मॉक पोल की पर्चियां बताकर जांच सौंपी गई है। लेकिन इन बरामदगियों ने पहले से चुनाव में गड़बड़ी की विपक्ष की आशंकाओं को फिर आरोप लगाने का मौका दे दिया है।