Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: NDA बम्पर जीत की ओर, नीतीश कुमार के घर बैठक, नीतीश होंगे सीएम !
जेडीयू ने कहा-नीतीश के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया, मुख्यमंत्री वही होंगे
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए बंपर जीत की तरफ बढ़ रहा है। राजद के नेतृत्व में महागठबंधन का हाल ठीक नही है। इन नतीजों से स्पष्ट है कि बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर विश्वास जताया है। जानिए राजद, कांग्रेस और लोजपा रामविलास के खाते में कितनी सीटें आई हैं। शाम 4 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, एनडीए 209, महागठबंधन 29, एआईएमआईएम 6 और अन्य 1 सीट पर आगे हैं।
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की अहम बैठक में गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने शिरकत की। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यह बैठक चुनावी नतीजों की स्थिति, आगे की रणनीति और सरकार गठन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चुनाव में स्पष्ट बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा की ओर से कहा जाना कि विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा गया था। हर हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। यह बात भाजपा के कई बड़े नेता भी कह चुके हैं।
नवादा जिले की तीनों प्रमुख विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन ने मजबूत प्रदर्शन किया है। नवादा विधानसभा से जेडीयू प्रत्याशी विभा देवी ने जीत हासिल की। हिसुआ सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अनिल सिंह ने विजय दर्ज कर ली। गोविंदपुर विधानसभा से एलजेपी (आर) की प्रत्याशी विनीता मेहता ने जीत हासिल की। खगड़िया जिले की परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार को हार का सामना करना पड़ा है। एलजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल शौर्य ने इस बार कड़ा मुकाबला देते हुए संजीव कुमार को पराजित कर दिया। जीत की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। रुझान बताते हैं कि परबत्ता सीट पर बाबूलाल शौर्य ने बाजी मार ली। गायघाट विधानसभा क्षेत्र से 24वें राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद जेडीयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 85,544 वोट मिले, जबकि आरजेडी उम्मीदवार निरंजन राय को 65,558 वोट प्राप्त हुए। गायघाट में मुकाबला एकतरफा रहा।
सिंघम ऑफ बिहार शिवदीप लांडे का बहुत खराब रहा प्रदर्शन
बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी और सिंघम ऑफ बिहार के नाम से पहचान बनाने वाले शिवदीप लांडे को अररिया विधानसभा सीट पर उम्मीद के मुताबिक मत नही मिले। मतगणना के 20 राउंड के बाद उन्हें केवल 3,548 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अबिदुर रहमान इस सीट पर आगे चल रहे हैं। यह शुरू से ही कांग्रेस ने बढ़त बनाए रखी है। मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने शानदार प्रदर्शन किया। तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 45,349 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। जमालपुर सीट पर जेडीयू के नचिकेता मंडल ने 37,500 वोटों से विजय दर्ज की।
मुंगेर विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार कुमार प्रणय ने करीब 20 हजार वोटों से जीत अपने नाम की। मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। उन्हें कुल 91,416 वोट मिले हैं, जबकि आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी पीछे चल रही हैं। जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हज़ारी ने बिहार की कल्याणपुर विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार उन्होंने पार्टी प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) के उम्मीदवार रंजीत कुमार राम को 38,586 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। वैशाली विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने मजबूती से बढ़त बनाई है।