Bihar Chunav: अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले - “भैया की सरकार आएगी तो कट्टा नहीं, नौकरी और लैपटॉप चलेगा”
पीएम मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का तीखा जवाब - कहा, तेजस्वी की सरकार आएगी तो युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और बिहार को विकास मिलेगा
Nov 8, 2025, 09:49 IST
लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था।
प्रधानमंत्री ने कहा था - “भैया की सरकार आएगी तो बिहार में फिर कट्टा चलेगा।”
अब इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के “कट्टा” वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि - “भैया की सरकार आएगी तो कट्टा नहीं, नौकरी चलेगी।”
अखिलेश ने आगे कहा कि अगर भैया की सरकार बनी तो –
- युवाओं को रोजगार मिलेगा
- छात्रों को लैपटॉप मिलेगा
- महिलाओं को आर्थिक सहायता और सुरक्षा मिलेग
- गरीबों को मकान और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगा
- बिहार से लोगों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा
- प्रदेश में कारखाने खुलेंगे और स्थानीय रोजगार बढ़ेगा
- बिहार का ऐतिहासिक गौरव फिर से खिलेगा
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सोच और नीतियां जनता के जीवन में खुशहाली लाने के लिए हैं, जबकि भाजपा का शासन भय और विभाजन फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि “भैया की सरकार” यानी जनता की सरकार, जो रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की गारंटी देती है।
राजनीतिक माहौल गरमाया
पीएम मोदी और अखिलेश यादव के इस बयान से बिहार का राजनीतिक माहौल एक बार फिर तीखा और जोशीला हो गया है।
जहां भाजपा “कानून व्यवस्था और सुरक्षा” को मुद्दा बना रही है, वहीं सपा और विपक्षी दल रोजगार, शिक्षा और महंगाई को केंद्र में रखकर जनता से जुड़ने की कोशिश में हैं।
अखिलेश का फोकस – युवाओं और विकास पर
अखिलेश यादव ने यह बयान देकर बिहार के युवाओं और प्रवासी मजदूरों को सीधा संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा - “भैया की सरकार आएगी तो बिहार में कोई रोजगार के लिए बाहर नहीं जाएगा, और लोग घर पर ही त्योहार मनाएंगे।”