{"vars":{"id": "125128:4947"}}

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-ऑटो की टक्कर में 8 की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

 

पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने गंगा स्नान करने जा रहे लोगों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ट्रक चालक फरार

टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बाद में पटना रेफर किया गया।

गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी यात्री

जानकारी के अनुसार, सभी लोग नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के रेरी मलमा गांव के निवासी थे। शनिवार सुबह वे फतुहा में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। रास्ते में अल्ट्राटेक फैक्ट्री के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई। सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतकों में सात महिलाएं और एक पुरुष

इस हादसे में सात महिलाएं और एक पुरुष की जान गई है। वहीं छह लोग घायल हैं, जिनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।