Home वाराणसी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद बनारस कैंट स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद बनारस कैंट स्टेशन पर बढ़ी सतर्कता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर वाराणसी स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी है. सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर फूट ओवरब्रिज और प्लेटफॉर्म पर फोर्स की संख्या में इजाफा किया गया है. भारी भीड़ को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था)
डा. एस चन्नप्पा ने सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिए.

Ad Image
Ad Image

प्रयागराज से पलट प्रवाह कर स्नान एवं दर्शन पूजन के लिए वाराणसी आ रहे श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से नौ तक एवं विश्रामालय स्थल, होल्डिंग एरिया और बस स्टेशन का एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) ने पैदल गश्त करते हुए निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज, कैंट एवं स्टेशन मास्टर कैंट तथा रेलवे के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Ad Image
Ad Image

सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि हम लोग शुरु से ही सजगता बरत रहे है. अभी और भी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. रेगुलर ट्रेनों के अलावा स्पेशल ट्रेनें लगाकर लोगों को उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है. कोशिश है पहले रिजर्वेशन करने वाले यात्रियों को बैठाया जाए फिर आम श्रद्धालुओं को भी सुगमता से बैठाकर रवाना किया जाए. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ है, उसे नियंत्रण में करने के लिए सभी प्रयास जारी है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment