Home वाराणसी जौनपुर: ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के बाद परिवार से मिले पूर्व सांसद धनंजय सिंह, दी एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता

जौनपुर: ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के बाद परिवार से मिले पूर्व सांसद धनंजय सिंह, दी एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता

by Bhadaini Mirror
0 comments

जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में 30 अक्टूबर को जमीनी विवाद के चलते ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 14 दिन बाद, शनिवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे।

Ad Image
Ad Image

परिवार को दिया भरोसा और आर्थिक सहायता

Ad Image
Ad Image

धनंजय सिंह ने अनुराग के पिता रामजीत यादव और दोनों बहनें स्वाती व आराधना से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात कराने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ ही, पूर्व सांसद ने परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

Ad Image
Ad Image

शिक्षा का खर्च उठाने का वादा

Ad Image
Ad Image

पत्रकारों से बातचीत के दौरान धनंजय सिंह ने कहा कि वे हर परिस्थिति में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने अनुराग की दोनों बहनों की पूरी शिक्षा का खर्च वहन करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द ही परिजनों की मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।

Ad Image

प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

पूर्व सांसद ने इस नृशंस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर राजस्व विभाग ने मामले को पहले गंभीरता से लिया होता, तो शायद इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी की हत्या टाली जा सकती थी।

Social Share

You may also like

Leave a Comment