Home दिल्ली दिल्ली चुनाव में आप की हार पर बोले केजरीवाल, जनता का निर्णय सर-माथे पर, PM ने दिल्लीवासियों को दी यह गारंटी

दिल्ली चुनाव में आप की हार पर बोले केजरीवाल, जनता का निर्णय सर-माथे पर, PM ने दिल्लीवासियों को दी यह गारंटी

by Bhadaini Mirror
0 comments

दिल्ली,भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए हार को स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जनता के फैसले को हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार कर रहे है. जनता का निर्णय सर-माथे पर है और भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बधाई दी.

Ad Image
Ad Image

उन्होंने कहा हम उम्मीद करते है कि जिस उम्मीद और आशा के साथ लोगों ने उनको बहुमत दिया है उन सभी उम्मीदों और आशाओं को वह पूरा करेंगे. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत को सुशासन का जीत बताया. उन्होंने एक्स (पहले ट्वीटर) पर लिखा
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।

Ad Image
Ad Image

दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है।

Ad Image
Ad Image
Ad Image

इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।

Ad Image
Ad Image

कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे

Ad Image

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले 10 साल में जनता ने जो मौका दिया उन 10 सालों में हमने बहुत सारे काम किये है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली के आलावा अलग-अलग तरीके से लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश की. उनकी जिंदगी में और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हमने सुधारने की कोशिश की. अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है हम एक कंस्ट्रक्टिव अपोजिशन का रोल निभाएंगे।

सत्ता में जनता की सेवा के लिए आए

अरविन्द केजरीवाल ने अपनी पुरानी बातों को दुहराते हुए कहा कि हम समाज सेवा, जनता के सुख-दुख में आगे भी खड़ा रहेंगे. व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जो जरूरत होगी हम लोगों के सुख-दुख में हमेशा काम आएंगे क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके लिए जनता की सेवा की जा सके. जिसके जरिए लोगों के सुख दुख में काम आया जा सके वह काम हम करते रहेंगे. हमें आगे भी इसी तरह से जनता के सुख-दुख में काम आना है. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने शानदार तरीके से चुनाव लड़ने के लिए बधाई दी.

Social Share

You may also like

Leave a Comment