वाराणसी,भदैनी मिरर। वाराणसी में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को लंका पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़िता की पहले से जान पहचान थी. आरोपी राज जान भगवानपुर (निकट शिव मंदिर) लंका का रहने वाला है.


जानकारी के अनुसार लंका पुलिस को पीड़िता ने लिखित तहरीर देकर बताया कि वह भोगावीर लंका मे स्थित एक प्राइवेट हास्टल मे रहकर नीट की तैयारी करती है. राज जान से पीड़िता का जान पहचान है. राज जान ने युवती को एक पेइंग गेस्ट हाउस पर मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि राज ने युवती को पहले नशीला पदार्थ पिलाया. जिसके बाद युवती अचेत हो गई. नशा उतरने के बाद युवती को एहसास हुआ कि राज जान ने उसके साथ गलत काम किया है.

सोशल साइट्स पर अपलोड करने की दी धमकी

युवती का आरोप है कि भाई जैसा राज जान ने उसके साथ बलात्कार किया. और उसकी वीडियो भी बनाई. युवती ने लोक-लज्जा के कारण रोने-गिडगिडाने लगी तो आरोपी राज जान ने यह धमकी देते हुए कहा कि यदि वह बलात्कार के बारे मे किसी को भी बताई तो वह बलात्कार का वीडियो यू-ट्यूब सहित अन्य सोशल साइट्स पर अपलोड कर देगा.
घटना के बाद पीड़िता लंका थाना में घटना की जानकरी दी. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में इन्स्पेक्टर संतोष, दरोगा नवीन चतुर्वेदी, कांस्टेबल अमित शुक्ला, सूरज सिंह ,पवन कुमार, कृष्ण कान्त पाण्डेय, अश्विनी सिंह शामिल रहे.


