चोरो ने लक्ष्मीनारायण मन्दिर से नगदी सहित मुकुट किया पार, जांच में जुटी पुलिस...
फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में बीती रात ताला तोड़कर चांदी का मुकुट समेत दान पात्र में रखे हजारों रुपये नगदी चोरो ने पार कर दिए. घटना के श्रद्धालुओं में आक्रोश है,
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण मन्दिर में बीती रात ताला तोड़कर चांदी का मुकुट समेत दान पात्र में रखे हजारों रुपये नगदी चोरो ने पार कर दिए. घटना के श्रद्धालुओं में आक्रोश है, स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा किए है. सूचना के बाद एसीपी, इंस्पेक्टर मौके पर पहुच जांच पड़ताल में जुट गए.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रात्रि डेढ़ बजे के लगभग मन्दिर का दरवाजा तोड़कर हनुमान जी की मूर्ति पर लगे चांदी के मुकुट तथा दान पात्र में पड़े 3 हजार रुपए से अधिक की धनराशि पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. मन्दिर से जुड़े रमेश जायसवाल व अनूप जायसवाल ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुचे इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने मन्दिर में लगे स्वर्ण व्यवसायी के सीसीटीवी फुटेज में एक चोर आते-जाते दिखा. लेकिन चेहरा स्पष्ट न होने के कारण पहचान नही हो पाई.
सूचना पर खोजी कुतिया को मौके पर बुलाया गया. जो मन्दिर के पीछे सड़क पर आकर रुक गई. पुलिस को कोई ठोस सुराग नही मिल पाया. जिससे व्यापारियों में आक्रोश दिखा. व्यापारियों का कहना था कि अब तक यह चोरी की तीसरी घटना है. वही इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि चोरी का खुलासा जल्द होगा.