रेजोनेंस के वरदान ने किया जेईई मेंस में पूर्वांचल टॉप, डायरेक्टर बोले हमने छात्रों के अनुकूल बनाया वातावरण...

जेईई मेन्स की परीक्षा में वाराणसी शहर के दुर्गाकुण्ड स्थित रेजोनेंस स्टडी सेन्टर के छात्रों का मेन्स में अगस्त 2022 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा।

रेजोनेंस के वरदान ने किया जेईई मेंस में पूर्वांचल टॉप, डायरेक्टर बोले हमने छात्रों के अनुकूल बनाया वातावरण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जेईई मेन्स की परीक्षा में वाराणसी शहर के दुर्गाकुण्ड स्थित रेजोनेंस स्टडी सेन्टर के छात्रों का मेन्स में अगस्त 2022 के परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा। जिसमें वरदान वर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 37 हासिल कर पूर्वांचल में टॉप किया वहीं, अभिषेक सिंह ऑल इंडिया रैंक 55 (EWS),प्रियव्रत जय मिश्रा ऑल इंडिया रैंक 416 (EWS), आर्यन ऑल इंडिया रैंक 792, कृषराज ऑल इंडिया रैंक 853 (OBC), श्वेता तिवारी ऑल इंडिया रैंक 1379 (EWS), अनिकेत पाण्डेय ऑल इंडिया रैंक 2217 (EWS), वनशिका शर्मा ऑल इंडिया रैंक 2217, कनीश अमान ऑल इंडिया रैंक 3496 (OBC), कुमार अंश ऑल इंडिया रैंक 4655, अनिरुद्ध विकास शिंदे ऑल इंडिया रैंक 5483, सृष्टि ऑल इंडिया रैंक 6912 (OBC), राज पाण्डेय ऑल इंडिया रैंक 18708, आयुष पाण्डेय AIR 19472 प्राप्त किये। 

वहीं सफल छात्रों की माने तो बिना सही मार्गदर्शन एवं सटीक दिशानिर्देश के सफलता मिलना काफी कठिन है और हम सब आभारी हैं कि रेजोनेंस के शिक्षकगणों का जिनके कारण यह सम्भव हो पाया है। रेजोनेंस वाराणसी के निदेशक सौरभ पाठक ने विद्यार्थियों की सफलता पर काफी प्रसन्नता जतायी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। अजीत सिंह एवं प्रभाशंकर ने बताया कि हम लोग हमेशा छात्रों के डाउट किल्यरिंग सेशन का आयोजन किया जाता है ताकि छात्रों के सारे प्रश्नों का समाधान आसान तरिके से मिल सके। रेजोनेंस वारणसी स्टडी सेन्टर तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के अनुकुल वातावरण के साथ बेस्ट फैकल्टी उपलब्ध कराता है तथा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सकारात्मक सोच भी देता है।