सड़क धंसने पर सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, बोले - धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क…

सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर अचानक सड़क धंस गई. वाहनों की रफ्तार के बीच चौराहे पर सड़क बड़े गड्ढे में तबदील हो गई.

सड़क धंसने पर सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, बोले - धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क…

वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा चौराहे से रथयात्रा मार्ग पर सोमवार दोपहर अचानक सड़क धंस गई. वाहनों की रफ्तार के बीच चौराहे पर सड़क बड़े गड्ढे में तबदील हो गई. सड़क धंसने के मामले को सपा अध्यक्ष ने संज्ञान लिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने एक्स पर सड़क धंसने की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, देश के ‘प्रधान संसदीय क्षेत्र’ में धरती की गोद में समायी भ्रष्टाचार की सड़क…. शुक्र मनाइए कि जी-20 के समय ऐसा नहीं हुआ, नहीं तो भाजपा सरकार को विदेशी मेहमानों से कहना पड़ता ये है हमारी ‘करप्शन कला’ का अद्भुत नमूना : पारदर्शी सड़क! भाजपा सरकार कह रही है भ्रष्टाचार करनेवालों के ख़िलाफ़ हम बुलडोज़र चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या करें हमारी बनाई कोई सड़क बुलडोज़र का वज़न उठाने लायक बनी ही नहीं है. भ्रष्टाचारी भाजपाई कह रहे हैं हमारी नीयत में खोट नहीं है, काम में भले है.

अचानक हुआ हादसा

दरअसल, कैंट-रथयात्रा मार्ग पर सिगरा चौराहा के पास सोमवार दोपहर दो बजे के आसपास लगभग 15 फीट के व्यास में सड़क धंस गई। संयोग से उस समय रेड सिग्नल के चलते कैंट से रथयात्रा की ओर जाने वाले और दूसरी लेन में रथयात्रा की ओर से कैंट की ओर जाने वाले वाहन चौराहा के पास खड़े थे। सैकड़ो आंखों ने पहली बार सड़क धंसते देखा। एक बार धंसने के लगभग 30 मिनट बाद सड़क दूसरी ओर धंस गई। इसे देख कई लोग रोमांचित थे तो अनेक सहम भी गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से प्रभावित सड़क के चारो ओर बैरिकेडिंग करवाई। फिर, चौराहा से रथयात्रा की ओर जाने वाली लेन पर यातायात रोक दिया गया। इसका असर शहर के बड़े इलाके में भयानक जाम के रूप में सामने आया।