कल से होगा रथयात्रा मेले का आगाज, प्रशासन ने बैठक कर की तैयारी की समीक्षा...
दो वर्ष बाद परंपरानुसार भगवान जगन्नाथ की पालकी यात्रा गुरुवार 30 जून को अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर से उठेगी. 1 जुलाई से 4 जुलाई तक रथयात्रा मेला मनाया जायेगा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड काल के दौरान बंद रथयात्रा मेला इस वर्ष परंपरा के अनुसार होगा. तीन दिवसीय लक्खा मेले की तैयारी कमिश्नरेट पुलिस ने कर ली है. बुधवार को बैठक कर पुलिस ने तैयारियों की समीक्षा की. गुरुवार 30 जून को निकलने वाले परंपरागत पालकी यात्रा के रूट व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर एडिशनल सीपी (मुख्यालय और अपराध) संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया की अत्यधिक सतर्कता बरती जाये.
मेले को लेकर यह है पुलिस की तैयारी
- मेला क्षेत्र में सिविल ड्रेस में भी पुरुष और महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे.
- मेला क्षेत्र के आसपास के प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे चालू रहेंगे.
- मेला के चार दिनों तक यातायात के लिए रुट डायवर्जन लागू रहेगा.
- मेला में आने वाले किसी भी श्रद्धालु से पुलिसकर्मी अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे.
- पुलिस विभाग के सहयोग के लिए समाज संगठन के लोग मौजूद रहेंगे. मेला क्षेत्र में लाउडहेलर के माध्यम से वह लगातार जनउपयोगी सूचनाएं प्रसारित करते रहेंगे.
बैठक में पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन राम सेवक गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात अमित कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक, थाना प्रभारी लक्सा, भेलूपुर, सिगरा के अलावा रथयात्रा मेले के आयोजक दीपक शापुरी और समाज सेवा सोसाइटी के लोग मौजूद रहे.