आज रात से महंगाई की मार: वाराणसी के 2 टोल प्लाजा पर भी बढ़ी दरें, जाने क्या है नई दरें...

Inflation hit from tonight. Rates also increase on 2 toll plazas of Varanasi, know what are the new rates. आज रात से महंगाई की मार टोल प्लाजा पर भी पड़ेगा। वाराणसी से तो टोल प्लाजाओ पर नई दरें लागू हो गई है।

आज रात से महंगाई की मार: वाराणसी के 2 टोल प्लाजा पर भी बढ़ी दरें, जाने क्या है नई दरें...
वाराणसी टोल प्लाजा की पुरानी तस्वीरें।

वाराणसी,भदैनी मिरर। महंगाई के मार की चपेट में वाराणसी से बिहार और गाजीपुर-गोरखपुर रोड़ पर चलने वाले बड़े वाहन भी आ गए है। नेशनल हाइवे पर 1 अप्रैल की शुरुआत होते ही टोल टैक्स की नई दरें लागू हो रही है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा टैक्स में की गई बढतोत्तरी की वजह से वाराणसी से बिहार डाफी टोल प्लाजा और गाजीपुर-गोरखपुर कैथी टोल प्लाजा पर वाहनों से वसूले जाने वाले टोल शुल्क की नई दरें अब यह हो गई है-

डाफी प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दर

वाहन एक तरफ का चार्ज - 

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन  75 रुपए
  • बस और ट्रक 255 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 120 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक  395 रुपए
  • सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन  485 रुपए

आने-जाने का चार्ज

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन 110 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 180 रुपए
  • बस, ट्रक  380 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक  595 रुपए
  • सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन  725 रुपए

मासिक पास का चार्ज

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन 2,495 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 4,030 रुपए
  • बस, ट्रक  8,445 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक 13245 रुपए
  •  सात एक्सल वाले ओवर साइज वाहन  16,125 रुपए

कैथी प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दर

वाहन एक तरफ का चार्ज

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन 130 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 210 रुपए
  • बस, ट्रक  440 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक  480 रुपए
  • सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक 845 रुपए

आने-जाने का चार्ज 

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन 195 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 315 रुपए
  • बस, ट्रक  665 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक 725 रुपए 
  • सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक 1,265 रुपए

मासिक पास

  • कार, जीप, वैन, अन्य हल्के वाहन  4,350 रुपए
  • हल्के व्यावसायिक वाहन, मिनी बस 7,030 रुपए
  • बस, ट्रक  14,725 रुपए
  • तीन से छह एक्सल मालवाहक 16,065 रुपए
  • सात एक्सल वाले ओवरसाइज मालवाहक 28,115 रुपए

प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश सिंह ने बताया कि फतेहपुर 1 अप्रैल से टोल टैक्स की नई दरें निर्धारित होती है। टोल टैक्स चेन्नई धर्म के बारे में लगातार वाहन चालकों को बताया और समझाया जा रहा है। टोल प्लाजा पर समय की बचत के लिए सभी वाहन चालक अपने वाहन को फास्टटैग से लैस करें।