राष्ट्रपति आगमन: गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक CP और DM ने किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन...
पहली बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 13 फरवरी को काशी पहुंच रही है. ३( दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था चाक - चौबंद रहेगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहली बार पुरातन नगरी काशी आ रही है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा का खाका खींच लिया है. शुक्रवार की दोपहर बाद 4 बजे पुलिस आयुक्त (CP) मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने राष्ट्रपति आगमन को लेकर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया.
राष्ट्रपति 13 फरवरी को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगी और शहर में करीब पांच घंटे तक रहेंगी. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगी. उनके काशी भ्रमण को लेकर पुलिस आयुक्त ने गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पैदल गश्त कर अतिक्रमण को हटाने और यातायात को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. दोनों अफसरों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों के ड्यूटी प्वाइंट्स को लेकर भी चर्चा की. राष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था प्रेसिडेंटियल बॉडी गार्ड्स करेंगे वहीं बाहरी सुरक्षा व्यवस्था आठ आईपीएस अफसरों के कंधे पर रहेंगी. पुलिस आयुक्त के पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध सहित प्रभारी जल पुलिस के साथ भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही.