NRI बनारस पहुंचकर करेंगे मतदान: मर्चेंट नेवी के इंजीनियर ने गाने से किया सहयोगियों को प्रेरित, स्वीप कार्यक्रम में लिया शपथ...

NRI will vote after reaching Banaras: Merchant Navy engineer inspired by song, took oath in sweep program. स्वीप कार्यक्रम में मर्चेंट नेवी अफसरों ने शपथ लिया है कि वह 7 मार्च को बनारस पहुंच कर अपने मत का उपयोग करेंगे।

NRI बनारस पहुंचकर करेंगे मतदान: मर्चेंट नेवी के इंजीनियर ने गाने से किया सहयोगियों को प्रेरित, स्वीप कार्यक्रम में लिया शपथ...
मर्चेंट नेवी अफसरों को शपथ दिलवाती स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप ने जागरुकता कार्यक्रम के अलावा उम्र हो चुके युवाओं को मतदाता बनवाने पर भी जोर दे रहे है। वाराणसी की स्वीप ब्रांड अंबेसडर अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा हर वर्ष नए-नए प्रयोगों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मेहनत करती है। इस बार उन्होंने  नए मतदाताओं के साथ विदेशों में काम करने वाले बनारसियों को 7 मार्च को होने वाले मतदान में अपने मतों के उपयोग करने के लिए शपथ दिला रही है।

स्वीप कार्यक्रम के तहत 'बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन' ने गुरुवार को शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। साथ ही संस्था के सभी सदस्यों से 7 मार्च को मतदान कराने का प्रण लिया। बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चीफ इंजीनियर आनंद दुबे ने कहा विदेशों में कार्यरत बनारस के मतदाता भी 7 मार्च को वाराणसी आकर मतदान कर अपने कर्तव्य का पालन करेंगे। सभी सदस्यों को स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा ने मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्यों में पियूष मिश्रा चीफ ऑफिसर, सेकंड इंजीनियर अभिषेक मौर्य, सेकंड इंजीनियर अभिषेक राय, कैडेट्स हर्षित एवं प्रतीक उपस्थित थे। 

वायरल हो रहा मतदाता जागरूकता ऑडियो

मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर आनंद दुबे

बनारस मरीन ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चीफ इंजीनियर आनंद दुबे ने 4 मिनट 11 सेकेंड का मतदाता जागरुकता गीत गाकर रिकार्ड किया है। आनंद दुबे तकनीक के साथ-साथ संगीत में भी काफी रुचि रखते है। मतदान के महत्त्व और मतदाता के कर्तव्य को बताते हुए आंनद का जागरुकता ऑडियो मर्चेंट नेवी के अफसरों के अलावा स्वीप के लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का प्रोत्साहन भी मिल रहा है। आनंद कहते है कि हम पारंपरिक पर्वों में जितना उत्साहित रहते है उससे कही ज्यादा महापर्व मतदान को लेकर  होना चाहिए। पर्व तो हमारे परिवार में खुशी मनाने का मौका है जबकि आपका मत तो राज्य को नई दिशा देने में महत्त्वपूर्ण है।