ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण: DM ने की पक्षकारों संग सौहार्द मीटिंग, शहर में अमन-चैन बनाएं रखने की अपील...
Gyanvapi Survey Case DM held cordial meeting with the partiesज्ञानवापी सर्वे प्रकरण: DM ने की पक्षकारों संग सौहार्द मीटिंग, शहर में अमन-चैन बनाएं रखने की अपील...
वाराणसी, भदैनी मिरर। माता श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा हर हाल में सर्वे की कार्रवाई पूरी कराने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी पक्षकारों संग चेतगंज स्थित एडीसीपी कार्यालय में अहम बैठक की। इस दौरान कोर्ट का स्पष्ट आदेश बताया गया और अधिकारियों ने कहा की शनिवार से कानूनी प्रक्रिया के तहत सर्वे का काम कोर्ट कमिश्नर द्वारा किया जायेगा।
डीएम ने सभी पक्षकारों से सर्वे में सहयोग करने और शहर में शांति और सौहार्द बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डीएम ने बताया की पक्षकारों ने आश्वासन दिया है कि कमीशन की कार्रवाई में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा की सौहार्द मीटिंग हुई है जिसमें काफी पक्षकारों द्वारा शान्ति का सन्देश दिया गया है। सभी से ये अपील की गयी है कि कोर्ट कमिश्नर की जो कार्रवाई होनी है उसमे सभी सहयोग प्रदान करें और शहर में कोई सेंसेटिविटी न पैदा हो उसके लिए भी सभी सहयोग प्रदान करें। बता दें, कमीशन की कार्रवाई कल से सुबह 8 से 12 बजे तक कराने के लिए कहा गया है। कमीशन की कार्रवाई शनिवार को शुरू होगी।
मीटिंग के बाद मुस्लिम पक्षकारों द्वारा मीडिया के किसी भी सवाल का जबाव नही दिया गया। मीटिंग में मौजूद हर मुस्लिम पक्षकार कैमरे से बचते नजर आए।