तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंट जाएंगे राजस्थान, गौ ज्ञान फाउंडेशन को कोर्ट ने सौंपा कस्टडी...

वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ऊंटों की अंतरिम कस्टडी गौ-ज्ञान फाउंडेशन को सौंपते हुए कोर्ट ने कहा है कि वाराणसी के जिलाधिकारी सभी ऊंटों को सकुशल सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने के लिए व्यवस्था कराएं।

तस्करों से मुक्त कराए गए ऊंट जाएंगे राजस्थान, गौ ज्ञान फाउंडेशन को कोर्ट ने सौंपा कस्टडी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर थाने की पुलिस द्वारा तस्करों से बरामद किए गए ऊंटों को राजस्थान के सिरोही ले जाने का कोर्ट ने आदेश दिया है। वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ऊंटों की अंतरिम कस्टडी गौ-ज्ञान फाउंडेशन को सौंपते हुए कोर्ट ने कहा है कि वाराणसी के जिलाधिकारी सभी ऊंटों को सकुशल सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने के लिए व्यवस्था कराएं। इसके साथ ही जिस मालवाहक में ऊंट लाद कर ले जाए जा रहे थे, उसे और ऊंटों को रिलीज करने के वाहन मालिक मुश्ताक के अनुरोध को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। 


अदालत में गौ-ज्ञान फाउंडेशन का पक्ष अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने रखते हुए बताया कि बीती 27 जून को रामनगर थाने की पुलिस ने गौ-ज्ञान फाउंडेशन की मदद से तस्करों से 16 ऊंट मुक्त करा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तबसे ऊंट रामनगर क्षेत्र में ही हैं। 

अनुकूल वातावरण न होने से ऊंट हो रहे बीमार

सौरभ तिवारी ने बताया कि ऊंटों के अनुकूल मौसम और वातावरण यहां का नहीं है। इस वजह से उनकी तबीयत खराब हो रही है और यही स्थिति रही तो उनकी मौत भी हो सकती है। इसलिए अदालत में याचिका दाखिल कर अनुरोध किया गया था कि सभी ऊंटों को राजस्थान के सिरोही स्थित पीपुल फॉर एनिमल आश्रय स्थल पहुंचाने का आदेश दिया जाए। वहां ऊंटों की देखरेख उनके अनुकूल मौसम में अच्छे से हो सकेगी।


वाहन मालिक का अनुरोध हुआ खारिज

अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार ऊंटों को जिस मालवाहक में ठूस कर पश्चिम बंगाल ले जाया था रहा था, उसके मालिक ने भी उनकी कस्टडी मांगी थी। साथ ही उसने वाहन रिलीज करने का अनुरोध भी किया था। उसका कहना था कि ऊंट वह खरीद कर ले जा रहा था। अदालत में दलील दी गई कि मवेशियों से संबंधित कानून के अनुसार केस का निपटारा न होने तक जब्त गाड़ी और ऊंट वाहन मालिक को नहीं दिया जा सकता है। अदालत ने इस आधार पर वाहन मालिक के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

देखें यह खबर: NGO की सूचना पर NH-2 पर डीसीएम से बरामद हुए 16 ऊंट, बागपत से पश्चिम बंगाल ले जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार...