पुलवामा हमले की बरसी पर याद किए अमर वीर सपूत, गंगा में दीपदान  कर दी गई श्रद्धांजलि...

पुलवामा हमले की बरसी पर याद किए अमर वीर सपूत, गंगा में दीपदान  कर दी गई श्रद्धांजलि...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रविवार को अमर वीर सीआरपीएफ सपूतों को नए अस्सी पर याद किया गया। नए अस्सी घाट होने वाली गंगा सेवा समिति की आरती में धार्मिक उद्घोष के साथ ही देशभक्ति नारे लगे और शहीद जवानों को गंगा में दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान घाट पर उपस्थित लोगों में शहीद जवानों की चलचित्र पर पुष्पांजलि करने की होड़ दिखी। पुष्पांजलि कार्यक्रम का संयोजन बीएचयू महामना परिवार के अध्यक्ष बाबा शेषनाथ चौहान के द्वारा किया गया।


धार्मिक नगरी काशी ने अपने परम्परा का निर्वाह करते हुए वैदिक ब्राम्हणों द्वारा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए वेदपाठ व हवन भी किया। जिसमें ऋग्वेद के पाठ डॉ. शंकर गौतम द्वारा, यजुर्वेद का पाठ आचार्य विनीत तिवारी, सामवेद का पाठ आचार्य अशोक पांडेय व आचार्य प्रीतम झा के द्वारा अथर्ववेद का पाठ किया गया। हवन कार्यक्रम में प्रतिनिधि यजमान के रूप में डॉ. मुनीश मिश्र के साथ बीएचयू महामना परिवार व वैदिक समाज के लोगों ने भी हवन में सहभागिता की तथा आचार्यत्व अशोक कुमार पांडेय ने किया।

देश के शहीदों को समर्पित इस कार्यक्रम का आयोजन काशी के वैदिक समाज, बीएचयू महामना परिवार व गंगा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें गंगा सेवा समिति के संचालक श्रवण मिश्र, आशुतोष चतुर्वेदी, महामना परिवार से निगम पाण्डेय, रीत यदुवंशी, शिवम, प्रभुप्रताप, आदित्यंशु व वैदिक समाज से  मणिकांत मिश्र, हर्ष, आशुतोष, विमलेन्दु, अभिनंदन अभिषेक दुबे आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।