Home वाराणसी Varanasi : यूपी स्थापना दिवस पर टेबलेट मिलते ही 345 छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

Varanasi : यूपी स्थापना दिवस पर टेबलेट मिलते ही 345 छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। टेक्निकल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की महत्वाकांक्षी योजना डिजीशक्ति मिशन के अंतर्गत उत्तरप्रदेश दिवस के स्थापना दिवस पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग के एएनएम, जीएनएम के 245, फिजियोथेरपी डीटीपी के 7 एवं एपेक्स पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के क्रिटिकल केयर एनेस्थेसिया, रेडियेशन, एक्सरे, ओटी, इमरजेंसी, डायालिसिस, कार्डियोलोजी, एमआरआई, सीटी, डीएमएलटी डिप्लोमा के 88 छात्र-छात्राओं को कुल 345 निःशुल्क टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

Ad Image
Ad Image

मुख्य अतिथि भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिन्द, विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ हरीश चंद्र, वार्ड 26 की पार्षद गरिमा सिंह एवं पूर्व पार्षद विनीत सिंह द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल एवं प्रधानाचार्यों प्रो. रमर गुरुसामी, डॉ पुनीत जायसवाल, डॉ अवनीश सिंह एवं फेकल्टी की गरिमामयी उपस्थिति मे यूपी दिवस के शुभ अवसर विरासत व विकास के प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश थीम आधारित छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडेल एवं पोस्टर का अवलोकन करते हुए छात्रों को निःशुल्क 345 टेबलेट वितरित किए गए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्यों द्वारा छात्रों को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए छात्रों से चिकित्सीय खेतर में तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया. डीजी शक्ति टेबलेट वितरण समारोह का संचालन एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के प्रो. गौरव सिंह द्वारा किया गया.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment