Movie prime

वाराणसी स्टेशन पर 42 लाख कैश पकड़ाया, जाने हावड़ा किस काम के लिए जा रहा था पैसा...

Ad

Ad
 
वाराणसी स्टेशन पर 42 लाख कैश पकड़ाया, जाने  हावड़ा किस काम के लिए जा रहा था पैसा...
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाकुंभ-2025 और गणतंत्र दिवस को लेकर जीआरपी वाराणसी की टीम को रूटीन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. प्लेटफॉर्म संख्या 9 के फूट ओवरब्रिज के समीप सीढ़ी के पास से एक संदिग्ध की जांच की तो उसके बैग से ₹42 लाख बरामद हुए है.

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह की टीम को यह सफलता हाथ लगी है. जीआरपी ने जब संदिग्ध की पहचान की तो वह गायघाट (कोतवाली) वाराणसी निवासी रितेश सेठ के रुप में हुई. उसने बताया कि वह सिद्धी विनायक टंच के मालिक संजय कसेरा चौक वाराणसी के यहां काम करता है और वह रुपए उन्ही के है. रुपए से संबंधित रितेश सेठ ने कागजात नहीं दिखा पाए. जीआरपी ने इनकम टैक्स के अफसरों को जानकारी दे दी.

Ad

ज्वैलरी हवाला का था पैसा

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पूछताछ में रितेश सेठ ने बताया कि वह पैसे लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था. इसके पहले भी वह 1 बार पैसे हावड़ा ले जा चुका है. रितेश सेठ ने पुलिस को बताया कि जब वह हावड़ा जाता तो उसे फोटो व्हाट्सअप पर मिलते, रितेश उस व्यक्ति से मिलकर पैसे देता तो उसके बदले उसे ज्वैलरी मिलती. रितेश इसके पहले ज्वैलरी ला चुका है. पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव ने सराहनीय कार्य करने वाली टीम को ₹ 5 हजार नगद इनाम की घोषणा की है.

Ad
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1881758038144721074
Ad

Ad