Home अपराध अंधविश्वास: मां दर्शन दो कहकर पुजारी ने काटा गला, फिर….

अंधविश्वास: मां दर्शन दो कहकर पुजारी ने काटा गला, फिर….

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी: जिले के गायघाट इलाके में मंगलवार दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक पुजारी ने पूजा करते वक्त खुद को चाकू से गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Ad Image
Ad Image

मृतक पुजारी अमित शर्मा गायघाट के एक मकान के द्वितीय तल पर किराए पर रह रहा था। वह खुद पूजा पाठ करता था और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों को दर्शन कराता था। मंगलवार को अमित अपने घर के आंगन में पूजा कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी जूली शर्मा रसोई में खाना बना रही थी। अचानक अमित ने जोर-जोर से “जय माता दी” कहते हुए कहा मां दर्शन दो और मां काली का नाम लेकर पास रखे चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर लिया।

Ad Image
Ad Image

गर्दन कटते ही अमित खून से लहूलुहान हो गया। पत्नी जूली ने जब यह देखा, तो वह तुरंत किचन से बाहर भागी, लेकिन तब तक अमित की हालत गंभीर हो चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया और जूली ने जल्दी से पड़ोसियों को बुलाया और अमित को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया।

Ad Image
Ad Image

मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल से स्टेचर पर उठाया और उसे ऑटो में रखकर अस्पताल से ले गए। इस बीच, पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की गई। हालांकि, परिवार के लोग किसी से बात नहीं कर रहे हैं और घर पर भी कोई मौजूद नहीं है।

Ad Image
Ad Image

कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है. परिजन कार्रवाई के लिए कहेंगे तो कार्रवाई होगी।

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment