वाराणसी: जिले के गायघाट इलाके में मंगलवार दोपहर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक पुजारी ने पूजा करते वक्त खुद को चाकू से गला काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक पुजारी अमित शर्मा गायघाट के एक मकान के द्वितीय तल पर किराए पर रह रहा था। वह खुद पूजा पाठ करता था और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में लोगों को दर्शन कराता था। मंगलवार को अमित अपने घर के आंगन में पूजा कर रहा था, जबकि उसकी पत्नी जूली शर्मा रसोई में खाना बना रही थी। अचानक अमित ने जोर-जोर से “जय माता दी” कहते हुए कहा मां दर्शन दो और मां काली का नाम लेकर पास रखे चाकू से अपनी गर्दन पर वार कर लिया।
गर्दन कटते ही अमित खून से लहूलुहान हो गया। पत्नी जूली ने जब यह देखा, तो वह तुरंत किचन से बाहर भागी, लेकिन तब तक अमित की हालत गंभीर हो चुकी थी। परिवार में कोहराम मच गया और जूली ने जल्दी से पड़ोसियों को बुलाया और अमित को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने शव को अस्पताल से स्टेचर पर उठाया और उसे ऑटो में रखकर अस्पताल से ले गए। इस बीच, पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू की गई। हालांकि, परिवार के लोग किसी से बात नहीं कर रहे हैं और घर पर भी कोई मौजूद नहीं है।
कोतवाली इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है. परिजन कार्रवाई के लिए कहेंगे तो कार्रवाई होगी।