Home होम त्यौहार के उमंग को चोरों ने किया फीका, लंका में परिवार गया होली मनाने चोरों ने घर को खंगाला

त्यौहार के उमंग को चोरों ने किया फीका, लंका में परिवार गया होली मनाने चोरों ने घर को खंगाला

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर।
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट इलाके में स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी में हरिओम तिवारी का 3 मंजिला मकान है. उनके मकान में पांच किराएदार अपने परिवार के साथ अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं. होली का त्यौहार मनाने के लिए किराएदार दो दिन पहले अपने गांव चले गए. इस बीच को घर को बंद देख घुसे चोरों ने पांचो किरायेदारों के कमरों का ताला तोड़कर पांचों के कमरे से मिलाकर 52500 रुपए नगद  और1070000 का गहना उठा ले गए. घर में चोरी होने की जानकारी मंगलवार को किरायेदारों के वापस लौट के बाद हुई. चोरी की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. छानबीन कर वापस लौट गई. किरायेदारों ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है. किरायेदारों में अरुण द्विवेदी चकिया चंदौली के रहने वाले हैं.रविकांत पटेल मोहनिया बिहार के हैं. संतोष तिवारी गाजीपुर के रहने वाले  लखनऊ पुलिस में उनकी पोस्टिंग है.अजीत चौबे रामगढ़ मोहनिया के रहने वाले हैं.पुनीत उपाध्याय रामगढ़ मोहनिया के हैं. मकान मालिक हरिओम तिवारी कृष्णा नगर में ही दूसरे मकान में रहते हैं.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment