मंडलीय अस्पताल के चार कर्मचारी सहित 9 लोग मिले कोविड संक्रमित, जाने अब एक्टिव मरीजों की संख्या...
जनपद वाराणसी में बुधवार को मंडलीय अस्पताल के चार कर्मचारी सहित कुल 9 लोग कोविड संक्रमित मिले.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या ने लोगों को मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित कर दिया है. बुधवार को जनपद वाराणसी में कोविड के 9 मरीज मिले. अब वाराणसी में सक्रिय मरीजों की संख्या 28 हो गई है, सभी मरीज होम आइसोलेशन में है. मार्च और अप्रैल में अब तक जनपद में 45 मरीज मिल चुके है. एक भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाने की जरूरत नहीं पड़ी है.
जारी सूची के मुताबिक श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में कार्यरत 4 कर्मचारी भी कोविड संक्रमित मिले, जिसमें 3 महिला स्वास्थ्यकर्मी है. संक्रमित होने वालों में 22 वर्षीय एक पुरुष लक्सा का है, दूसरी 35 वर्षिय महिला है. तीसरी 50 वर्षीय पुरुष ओमकालेश्वर आदमपुर के है. बाकी चार कर्मचारी मंडलीय अस्पताल के है और एक 81 वर्षीय पुरुष शिवम कॉम्प्लेक्स लंका वाराणसी के है.