Home यूपी वाराणसी, प्रयागराज समेत यूपी के 60 जिले लिपटे कोहरे की आगोश में, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

वाराणसी, प्रयागराज समेत यूपी के 60 जिले लिपटे कोहरे की आगोश में, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, बताया आगे कैसा रहेगा मौसम

by Ankita Yadav
0 comments


मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी, जिससे रात के वक्त ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। 30 दिसंबर को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। जिन क्षेत्रों में कोहरा छाया, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली और अमेठी शामिल हैं।

Ad Image
Ad Image

जानें इन शहरों का हाल


मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, करीब 60 जिले कोहरे की चपेट में रहे। इनमें सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं। इस स्थिति को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया था।

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Ad Image

नए साल पर मौसम कैसा रहेगा?


नए साल के दौरान ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। जनवरी 2025 में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में दस्तक देगा, जिससे उत्तर प्रदेश में भी ठंडक का स्तर और बढ़ जाएगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

Ad Image
Ad Image

Ad Image

रविवार को नजीबाबाद और बुलंदशहर सबसे ठंडे स्थान रहे, जहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।

Social Share

You may also like

Leave a Comment