वाराणसी, भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या में डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने जोन के 9 दरोगा समेत 58 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है. डीसीपी काशी जोन के तबादला लिस्ट से हड़कंप मच गया है. डीसीपी ने चौकी प्रभारी नगवां (लंका) को थाना भेलूपुर से अटैच कर दिया है. चितईपुर में तैनात दरोगा शिवाकर मिश्र को चौकी प्रभारी नगवां बनाया गया है.


थाना चितईपुर पर तैनात दरोगा सुरेश तिवारी को थाना दशाश्वमेध से अटैच किया गया है. थाना रामनगर पर तैनात दरोगा कौशलेंद्र बहादुर सिंह एसएसआई रामनगर बनाया गया है. मोहम्मद अहमद को थाना लक्सा से एसएसआई चितईपुर बनाया गया है.



काशी जोन के दरोगा अमरजीत यादव को श्री काल भैरव मंदिर ड्यूटी (कोतवाली), रघुवर शरण राय को थाना रामनगर, एसीपी कोतवाली के कार्यालय में तैनात दरोगा मनोज कुमार पांडेय को थाना चेतगंज से अटैच किया गया है. दरोगा शिवम श्रीवास्तव को थाना चेतगंज से अटैच किया गया है.



