वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार सुबह 7 बजे, बिहार के बेगूसराय और सहरसा निवासी श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान के बाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची, वहां खड़ी इलेक्ट्रिक बस से पीछे से टकरा गई
हादसे में बेगूसराय, बिहार के देवेंद्र प्रताप सिंह (90 वर्ष) और सहरसा, बिहार के अमरेंद्र सिंह (62 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक ससुर-दामाद थे। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनमें प्रवीण कुमार सिंह (60 वर्ष), सुषमा सिंह (54 वर्ष), विभा (56 वर्ष) शामिल है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही राजातालाब थाना प्रभारी अमित वर्मा, एसीपी सदर संजीव शर्मा और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र प्रताप और अमरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को रोहनिया के अनंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घायल प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने पिता, पत्नी, बहन और जीजा के साथ प्रयागराज स्नान कर काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए निकले थे। मृतक अमरेंद्र सिंह बीजेपी के ब्लॉक अध्यक्ष थे।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल, माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और सड़क पर खड़ी बस दुर्घटना की वजह बनी।