वाराणसी: रीवा घाट पर 25 वर्षीय युवक ने गंगा में लगाई छलांग, शव बरामद


Jan 12, 2025, 11:45 IST


वाराणसी। रीवा घाट पर देर रात एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। घटना उस समय हुई जब लगभग 25 वर्षीय युवक अस्सी घाट की ओर से दौड़ते हुए आया और बिना रुके सीधे गंगा में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।


घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव रविवार की सुबह गंगा से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार बताया कि मृतक युवक ने काले रंग की जैकेट और नीली जीन्स पहनी हुई थी। हालांकि, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

पुलिस द्वारा आस-पास के थानों में सूचना भेजी गई है और स्थानीय लोगों से भी युवक की पहचान के लिए मदद मांगी जा रही है।


