Home महाकुंभ-2025 2 हजार नागा साधुओं का 9 फरवरी को होगा नगर प्रवेश: ड्रोन से होगी यात्रा की निगरानी, 1 हजार पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात

2 हजार नागा साधुओं का 9 फरवरी को होगा नगर प्रवेश: ड्रोन से होगी यात्रा की निगरानी, 1 हजार पुलिसकर्मी किये जायेंगे तैनात

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रयागराज में शाही स्नान के बाद नागा साधुओं का काशी आगमन शुरु हो गया है. सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर,आचार्य और संत काशी पहुँचने लगे है. सदियों से चली आ रही परम्परा को निभाते हुए नागा साधु श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सनातन की धर्म ध्वजा को अनंतकाल तक फहराने का आशीर्वाद लेंगे. काशी के घाट, गंगा पार रेती के साथ ही विभिन्न आश्रम, धर्मशाला और मठों में नागा साधुओं का डेरा होगा. होली तक अब काशी में मिनी कुंभ लगेगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

Ad Image
Ad Image

पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने मातहतों संग चांदपुर चौराहे का निरीक्षण किया. इस दौरान यातायात की चुनौतियों से निपटने और साधुओं के सुगम दर्शन और उनके आश्रमों तक सुरक्षित पहुंचाने की चर्चा की गई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जायेगी. आम जनमानस को किसी भी तरीके की कोई दिक्कत परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखा जाएगा.

Ad Image
Ad Image

2000 की संख्या से आएंगे साधु

Ad Image
Ad Image
Ad Image

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि 9 फरवरी को नागा साधुओं का नगर प्रवेश होगा. करीब 2000 साधुओं के आने का अनुमान है. गाजे-बाजे और हाथी-घोड़ो के आलावा काफी गाड़ियां होंगी. उसके इंतजाम के लिए सभी प्रशासनिक अफसरों के साथ निरीक्षण किया गया है. नागा साधुओं के आगमन को लेकर रुट डायवर्जन किया जायेगा.

Ad Image
Ad Image

ड्रोन से होगी निगरानी

Ad Image

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि साधु-संत, महात्माओं के लिए चांदपुर चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक एक लेन निर्धारित किया जाएगा. उनकी यात्रा करीब ढाई घंटे की होगी. इस दौरान यह ध्यान दिया जायेगा कि आम जनता को भी कोई दिक्कत न हो. पूरे रुट को ड्रोन से निगरानी करेंगे. रूफ टॉप ड्यूटियां लगाई जाएगी. 1 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लड़ाई गई है. निरीक्षण के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा, एडीएम सिटी आलोक कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय, रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Social Share

You may also like

Leave a Comment