वाराणसी, भदैनी मिरर। माध्यमिक जूनियर स्कूल में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर काशी विद्यापीठ के क्लर्क जनार्दन सिंह उर्फ जेपी पर महिला ने धोखाधड़ी, कूटरचना और धमकाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जयप्रकाश नगर (सिगरा) की रहने वाली महिला ऊषा सिंह ने बताया कि उससे मूल रूप से जौनपुर जिले के सिरकोनी, जलालपुरा के रहने वाले और वर्तमान में फुलवरिया गेट नंबर-5, वरुणापुरी कॉलोनी में रहने वाले जनार्दन सिंह उर्फ जेपी को 14 लाख रुपए दिए है.
उषा सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जनार्दन सिंह उनका जौनपुर के सिरकोनी स्थित माध्यमिक जूनियर स्कूल में शिक्षिका के पद पर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये लिए. काफी समय बीत जाने के बाद जब उन्होंने जनार्दन सिंह से पूछा कि नौकरी का क्या हुआ? इस पर जनार्दन सिंह ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और कहा कि आपकी नौकरी लग गई है. जब महिला सरकोना स्थित जूनियर स्कूल सिरकोनी गई तो उन्हें पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है.
महिला का आरोप है कि जब वह जेपी से मिली तो उसने पता लगाने की बात कहकर टाल दिया. महिला ने फिर दबाव बनाया तो उसने इलाहाबाद बैंक का एक चेक दिया. मगर, उस चेक का भुगतान उन्हें नही हुआ. अब पैसा मांगने पर जनार्दन सिंह गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है. उधर, इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.